मारपीट मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दंपती के साथ मारपीट मामले में चौथम थाना में एक ही परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चौथम. दंपती के साथ मारपीट मामले में चौथम थाना में एक ही परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हरदिया निवासी सरोज पासवान की पत्नी शोभा देवी के आवेदन पर केस दर्ज कर चौथम पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर थाना में दिये आवेदन में पीड़िता शोभा देवी ने अपने ही भैंसुर पर शराब बेचने का आरोप लगाया. कहा कि घटना तीन दिसंबर की है. उन्होंने कहा कि आरोपित शराब बेचने का धंधा करता है. उसी का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की है. जब उसका पति बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. इलाज में देरी के कारण देरी से आवेदन देने थाना पर पहुंची. इधर मामले में चौथम थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है