12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन पर पत्थर मारने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्जखगड़िया. स्थानीय स्टेशन के पश्चिम कुतुबपुर गांव के समीप रेल लाइन पर घूम रहे लोगों ने गाड़ियों पर पत्थर मारने के मामले में आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गश्ती व चेकिंग के दौरान सूचना मिला कि बीते 22 मार्च को गाडी संख्या 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारा था. वहीं व्यक्ति फिर रेलवे ट्रैक से पत्थर उठा-उठाकर इधर-उधर मार रहा था. बताया कि पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन खदेड़ को आरोपित युवक को पकड़ लिया गया. आरोपित युवक क पहचान कुतुबपुर निवासी स्व मो इशाक के पुत्र मो ग्यास रेलवे ट्रैक पर आने तथा पत्थर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पकडाये युवक ने अपराध स्वीकार किया. आरोपित युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

पत्थर मारने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

खगड़िया. स्थानीय स्टेशन के पश्चिम कुतुबपुर गांव के समीप रेल लाइन पर घूम रहे लोगों ने गाड़ियों पर पत्थर मारने के मामले में आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गश्ती व चेकिंग के दौरान सूचना मिला कि बीते 22 मार्च को गाडी संख्या 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारा था. वहीं व्यक्ति फिर रेलवे ट्रैक से पत्थर उठा-उठाकर इधर-उधर मार रहा था. बताया कि पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन खदेड़ को आरोपित युवक को पकड़ लिया गया. आरोपित युवक क पहचान कुतुबपुर निवासी स्व मो इशाक के पुत्र मो ग्यास रेलवे ट्रैक पर आने तथा पत्थर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पकडाये युवक ने अपराध स्वीकार किया. आरोपित युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें