बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज
बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज
परबत्ता. विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व में मंगलवार को बंदेहरा गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. झंझरा सेक्सन के कनीय विद्युत अभियंता देवेंद्र कुमार गढवाल ने बताया कि पसराहा गांव के बंदेहरा में बिजली चोरी कर उपयोग किये जाने के मामले में सुबोध पासवान, शिवनंदन शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जांच टीम में सारणी पुरुष, मनोज कुमार, मानव बल मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है