निशा हत्याकांड में पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र की बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव में गोली मारकर हुई निशा देवी के हत्या मामले में पुलिस ने इसके भाई के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.
बेलदौर. थाना क्षेत्र की बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव में गोली मारकर हुई निशा देवी के हत्या मामले में पुलिस ने इसके भाई के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. उक्त मामले में पुलिस ने मृतका के पति चंदन सिंह समेत इसके सौतेला भाई जवाहर सिंह को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. लिखित आवेदन में मृतका के भाई खगड़िया की बछोता पंचायत के वार्ड 5 निवासी दिलीप मंडल ने बताया कि मेरे बहनोई चंदन सिंह का अपने भाभी अंजु देवी से अवैध संबंध था, जिसका विरोध मेरी बहन हमेशा करती थी. इस कारण उसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश के तहत गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल से मृतका के सीने से पार हुई गोली बरामद कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जबकि हिरासत में लिये गये मृतका के पति व इसके भाई से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद बेलदौर थाना पहुंची मृतका का शव देर रात तक सुपुर्दगी को लेकर कानूनी प्रक्रिया से जुझती रही. देर शाम मृतका का शव लेकर उसके मायके वाले थाना पहुंचकर आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतका के भाई मृतका के तीनों बच्चे के साथ बेलदौर थाने से शव लेकर महेशखूंट लेकर चले गये. इस संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि महेशखूंट में ही इसके पैतृक घर से अंतिम संस्कार करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है