बिजली चोरी मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के तिला टोल में कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने मानव बल के साथ छापेमारी की
चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के तिला टोल में कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने मानव बल के साथ छापेमारी की. जेई ने बताया कि छापेमारी के दौरान तिला टोल निवासी बिंदेश्वरी महतो के पुत्र सरोज महतो व नंदकिशोर महतो के पुत्र दासो महतो द्वारा अनाधिकृत रूप से बिजली की चोरी कर उपभोग किया जा रहा था. इसके कारण नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 20 हजार की क्षति हुई है. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि जेई के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है