फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज
घटना बुधवार देर शाम जमींदारी बांध के रहीमपुर बासा समीप घटित हुई
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी जमींदारी बांध पर अज्ञात नकाबपोश अपराधियों द्वारा एक फाइनेंस कर्मी से लूटपाट मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी के पीड़ित कर्मी भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह के लिखित आवेदन पर शुक्रवार को पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में संलिप्त आरोपित की शिनाख्त कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. घटना के संबंध में पीड़ित कर्मी ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार तीन नकाबपोश सशस्त्र अपराधी हथियार का भय दिखाकर नकदी 66 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना बुधवार देर शाम जमींदारी बांध के रहीमपुर बासा समीप घटित हुई. वहीं पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने बताया वे कंजरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 रहीमपुर वासा जमींदारी बांध पर फाइनेंस कर्मी वीरा घाट मुसहरी की ओर से रुपये कलेक्शन कर अपने कार्यालय की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान घटनास्थल के समीप आते ही नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करीब 66 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया उक्त मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना में संलिप्त आरोपियों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है