छोटू हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज, चार नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी

हत्या के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो पायी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:40 PM

प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव में माही मनीषा का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने बेलदौर आने के दौरान छोटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की मां नीलम देवी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने गांव के ही मनखुश यादव, सज्जन यादव समेत अमनी गांव निवासी मिथलेश यादव एवं रंजीत यादव को नामजद आरोपित बनाते कांड संख्या 402/24 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. मामले की पुष्टि कर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उक्त मामले में मृतक युवक के मां के आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पूछताछ के लिए थाने लाये गये मृतक युवक के तीन दोस्तों को मुक्त कर दिया गया. विदित हो कि बीते सोमवार की रात करीब 11 बजे कैजरी पंचायत के वार्ड 10 निवासी दीपनारायण राम के करीब 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार अपने चार दोस्तों के साथ बाइक से माही मनीषा का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने बेलदौर की ओर आ रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घर से थोड़ी ही दूर जीओ टावर समीप उसके सिर में एक गोली दागकर हत्या कर दी. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो पायी है. इसको लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं गरम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version