नरेश सिंह हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार
नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी पुलिस कर रही है
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव में फरिकेन बंटवारा से उपजे विवाद में पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या मामले में पुलिस ने एक हवलदार समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी पुलिस कर रही है. उक्त मामले में हिरासत लिए गए नामजद आरोपित सिकंदरपुर गांव निवासी हवलदार उमेश सिंह के पत्नी मुन्नी देवी से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव निवासी करीब 60 वर्षीय वृद्ध निजी शिक्षक नरेश सिंह को पूर्व रंजिश के कारण मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं घायलावस्था में इलाज के लिए खगड़िया पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपित हवलदार उमेश सिंह की पत्नी मुन्नी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया एवं प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. दो सगे भाई के बीच हुई फरिकेन बंटवारा को लेकर उक्त घटना घटित होने की बात बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद मृतक के पत्नी ममता कुमारी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन घटना की जानकारी देते मृतक के सगे भाई हवलदार उमेश सिंह, इनकी पत्नी मुन्नी देवी, इनके पुत्र ऋषभ कुमार, मनीष कुमार एवं भुटेश्वर सिंह एवं इनकी पत्नी गायत्री देवी व पुत्र अमित कुमार को नामजद आरोपित बनाते आवश्यक कार्रवाई की मांग की. लिखित आवेदन में इन्होंने बताई कि उक्त आरोपित एकजुट होकर हत्या की साजिश करने के नियत से मेरे पति को घेरकर मारपीट कर रहे थे. वहीं पति के चीख-पुकार सुनकर जब उन्हें देखने गयी तो मेरे सामने ही सभी नामजद घेरकर मारपीट कर रहे थे. इसी क्रम में आरोपित अमित कुमार लोहे के रॉड से उनके सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप घायल कर दिया. वहीं गंभीरावस्था में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पीड़िता के लिखित शिकायत पर पुलिस उक्त आरोपितों को नामजद करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. जबकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अन्य छह आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वृद्ध घटना में नामजद बनाये गये हवलदार उमेश सिंह का बड़ा भाई था, वहीं फरिकेन बंटवारा को लेकर ही दोनों पक्ष में रंजिश थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि नरेश सिंह हत्याकांड में सात नामजदों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं उक्त मामले में गिरफ्तार एक महिला आरोपित मुन्नी देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है