किशोरी के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के बुढ़ियाटाड़ी निवासी किशोरी का शिवनारायण पंसारी इंटर हाई स्कूल जमालपुर के समीप अपहरण कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:59 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के बुढ़ियाटाड़ी निवासी किशोरी का शिवनारायण पंसारी इंटर हाई स्कूल जमालपुर के समीप अपहरण कर लिया गया. पीड़ित किशोरी की मां ने गोगरी थाना में आवेदन देकर भैसुर के दामाद के छोटे भाई सोंडीहा निवासी मिथुन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपहृता की माता ने कहा है कि उनकी पुत्री घर से शिवनारायण पंसारी इंटर हाई स्कूल गयी थी. देर शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन करने लगे तो पता चला की वहां पर पहले से घात लगाये नामजद और उनके सहयोगी बैठे थे. पुत्री को जबरदस्ती गाड़ी पर बिठाकर भागा ले गया. संदेह है कि उनकी लड़की के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाय. गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अपहरण के मामला को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान जारी है. किशोरी की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version