चौथम. थाना क्षेत्र के ठुठी मोहनपुर पंचायत अंतर्गत अग्रहण गांव में गुरुवार की रात एक आंगनबाड़ी केंद्र में आग लग गयी. इस दौरान गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. अगलगी की घटना में आंगनबाड़ी केंद्र में रखी दरी, अनाज, कुर्सी, टेबल, प्लेट, ग्लास, वेट मशीन सभी जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग को बुझाया गया. बताया गया कि यह केंद्र संख्या 159 पर अचानक बीते रात्रि को आग लग गयी. केंद्र की सेविका नीता कुमारी के द्वारा इसकी जानकारी लिखित आवेदन के रूप में थाना, चौथम सीओ व बाल विकास परियोजना कार्यालय में दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है