नवरत्न पुरानी शिव मंदिर के पीछे लगी आग बाल बाल बचा कई घर
स्थानीय लोगों की सजगता से आग पर काबू पाया गया.
गोगरी. जमालपुर बाजार के नवरत्न पुरानी शिव मंदिर के पीछे सोमवार की रात अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है. आग की चपेट में आने से एक बाइक पूरी तरह जल गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जमालपुर बाजार के एक मार्केट कांप्लेक्स के पिछवाड़े और नवरत्न पुरानी शिव मंदिर के पिछवाड़े के बीच खाली जगह पर अचानक आग लग गयी. आग लगे स्थान पर रुई का ढेर रहने के कारण अचानक आग की लपटे काफी तेज हो गयी. स्थानीय लोगों की सजगता से आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में आने से वहां खड़ी एक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. आग की उठती लपट को देखकर जमालपुर बाजार में अफरा तफरी की स्थिति हो गयी. शिवालय परिसर में दर्जनों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है