सैदपुर कब्रिस्तान में लगी आग, आसपास क्षेत्र में हड़कंप

सैदपुर कब्रिस्तान में लगी आग, आसपास क्षेत्र में हड़कंप

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:19 PM

मानसी. थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के श्री बनारसी उच्च विद्यालय के निकट कब्रिस्तान में अचानक ही आग लग गई. जिसके बाद आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. वही पूरा कब्रिस्तान धू धू कर जलने लगा. अगलगी में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान के भीतर जंगल झाड़ी में स्मायकर का अड्डा है आशंका है कि इसी वजह से कब्रिस्तान में आग लग गई होगी. मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा दमकल को बुलाया गया. जहां दो दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के पूर्व ही स्थानीय लोगों की सहायता से जंगल झाड़ी को तोड़कर एवं पंप सेट चलाकर आग पर काबू पाया गया. मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव,पुर्व मुखिया प्रतिनिधि बरुन यादव,अबधेश मंडल, मोहम्मद कयुम, वार्ड सदस्य गोपाल शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान में स्मायकर का अड्डा बना दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version