शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पौरा में नौ घर जले
इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है
गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के पौरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या सात में गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में नौ घर जल गये. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बुधवार की देर रात अचानक आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गयी. पौरा गांव निवासी पीड़ित जलधर यादव, अंकलेश्वर यादव, गीता देवी, रणजीत यादव, संजीत यादव, रणवीर यादव, टाइम यादव, संगम यादव और शालो यादव ने बताया कि घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने जा रहे थे. इसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगने की हल्ला होने लगा. जब तक कुछ समझ पाते तेज हवा के कारण एक घर से दूसरे में तेजी से आग फैल गया. देखते ही देखते नौ घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें के कारण आग पर काबू नहीं पा सका. ग्रामीणों ने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखे सभी सामग्री जलकर राख हो चुका था. पीड़ितों के बताया कि घर में रखे पंद्रह बकरी, एक मोटर साईकिल, कपड़ा, अनाज, बर्तन, सोने-चांदी, खाने-पीने का सामान, टीवी, फ्रिज, दस्तावेज सहित सहित नगदी जलकर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि घटना की सूचना सीओ और स्थानीय मुखिया को भी दी गई है. मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इधर, गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने पर पीड़ित परिवार को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है