बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक शिक्षक का घर जलकर राख हो गया. घटना के दौरान दोनों शिक्षक दंपति अपने अपने विद्यालय में बच्चों का पठन पाठन कार्य में जुटे थे. घटना बुधवार की पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से पीरनगरा गांव निवासी स्वर्गीय भोला पासवान के पुत्र शिक्षक विपिन पासवान के घर में आग लग गई. इसके कारण शिक्षक विपिन पासवान के घर में आग जलने लगा. वही अगलगी की घटना में उक्त शिक्षक का फूस का घर समेत सभी आवश्यक सामान जल गया. मालूम हो कि आग पर काबू ग्रामीणों के सहयोग से किया गया. बताते चलें के विपिन पासवान प्लस टू उच्च विद्यालय भरत खंड एवं प्लस टू उच्च विद्यालय मथुरापुर में विपिन पासवान की पत्नी शिक्षिका है. जिसके कारण उक्त शिक्षक का घर जलकर राख हो गया. वहीं शिक्षक विपिन कुमार को उनका छोटा भाई आग लगने की सूचना दिया. कारण यह है कि खरमास का मौसम रहने के कारण तेज पछुआ हवा बह रही है. जिस कारण बेलदौर थाना क्षेत्र में आग लगने की सिलसिला जारी है.
शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, शिक्षक का घर जला
Fire
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement