अग्निपीड़ित महिलाओं ने डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर मुआवजा की मांग
अग्निपीड़ित महिलाओं ने डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर मुआवजा की मांग
खगड़िया. सदर प्रखंड के सोसाइटी टोला सोनवर्षा के दर्जनों अग्निपीड़ित महिलाएं शुक्रवार को समाहरणालय पहुंची. पीड़ित महिलाओं ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की. पीड़ित मीना देवी, सेखा देवी, अनिता देवी, कविता देवी, अंजू देवी, उषा देवी आदि ने बताया कि बीते एक मार्च को घर में आग लग गयी थी. इसके कारण गांव के दर्जनों घर जल गया था. बताया कि तीन माह बीत गया है, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि मुआवजे के नाम पर अब तक सिर्फ सूखा राशन व पॉलीथीन ही दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है