पूर्व रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी, दहशत
दोनों पक्षों द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी घाट पर पूर्व रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि उक्त गोलीबारी की घटना में किसी पक्ष से जान माल के क्षति नहीं होने की सूचना है. वही दोनों पक्षों द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कैंजरी गांव निवासी अनेलाल यादव के 35 वर्षीय पुत्र सज्जन यादव एवं ललन यादव के बीच उक्त गोलीबारी की घटना घटी है. पुलिस को दिए लिखित आवेदन में एक पक्ष के सज्जन यादव ने बताया कि मैं कंजरी पश्चिम पार जाने वाले नाव पर नाविक का काम करता हूं. बीते सोमवार की रात करीब 9 बजे नाव में ताला लगाकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान गांव के ही 50 वर्षीय पप्पू यादव, 27 वर्षीय राजन यादव समेत आधे दर्जन लोग हथियार से लेस होकर घर से कुछ दूर पहले रास्ते में रोक अचानक आरोपित पक्ष के पप्पू यादव धमकी देते कहा कि मिल गया अब देखते क्या हो मार दो. वहीं उक्त घटना से भयभीत होकर बदहवास घर की ओर भागने लगा तो पीछे से आरोपित पक्ष मेरे ऊपर फायरिंग करने लगा एवं खदेड़कर मुझे पकड़कर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की घटना में मेरे दाएं आंख में गंभीर रूप से चोट लगी है. जबकि दूसरे पक्ष के कैंजरी गांव निवासी ललन यादव के पत्नी मंजू देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बतायी कि बीते सोमवार की शाम करीब 4 बजे मेरा पति घर पर बैठे हुए थे, अचानक नोनहा गांव निवासी सुभाष यादव समेत आधे दर्जन लोग मेरे घर पर आकर उनसे पुरानी रंजिश को लेकर रंगदारी के तौर पर 10 लख रुपए की मांग करने लगा एवं एक सप्ताह के अंदर पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. लेकिन मेरे पति ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित पक्ष के लोग दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. इसकी सूचना परिजनों ने टोल फ्री नंबर 112 के पुलिस को दिया तो सूचना पर तत्काल पुलिस उक्तस्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है