पहले दहेज के लिए किया प्रताड़ित, फिर डायन व बांझ कहकर घर से निकाला

पहले दहेज के लिए किया प्रताड़ित, फिर डायन व बांझ कहकर घर से निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:50 PM

प्रतिनिधि, परबत्ता

थाना क्षेत्र के तेमथा गांव निवासी रामविलास शर्मा की 25 वर्षीय पुत्री ने सास, ससुर, ननद व पति के विरुद्ध महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. पीड़िता बिनीता कुमारी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी निवासी परमानंद शर्मा के पुत्र सिंटू शर्मा के साथ शादी हुई थी. इस दौरान करीब दो लाख रुपये मूल्य की जेवर, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर इत्यादि अन्य जरूरी सामान के अलावा दो लाख रुपये नकद दिया गया था. शादी के उपरांत पति संग ससुराल गई थी. चार दिन के बाद ही सास मुन्नी देवी, ससुर परमानंद शर्मा, ननद ओणम कुमारी आदि ने यह कहा कि दहेज में कुछ नहीं दिया. इसलिए 2 लाख रुपये नगद अपनी मां-बाप को कहो लाकर दें. इसके बाद वह लगातार दबाव बनाने लगे. मारपीट करने के साथ-साथ घर से निकलने की धमकी देने लगे. इस पूरे मामले की जानकारी मायके वालों को दी. तो वे लोग वहां पहुंचे, लेकिन उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. बाद में कुछ सगे संबंधियों के हस्तक्षेप के चलते कुछ दिनों तक मामला शांत रहा. लेकिन एक बार फिर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे. बिनीता ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उन्हें खाने पीने के लिए नहीं दिया जा रहा था. डायन व बांझ कहकर प्रताड़ित किया और घर से भगा दिया. इसके उपरांत बिनीता मायके यानी तेमथा गांव में रहने लगी. इसी दौरान करीब 20 दिन पहले उसे पता चला कि पति दूसरी शादी करने के फिराक में है, तो वह फुआ के साथ 15 अक्टूबर को अपने ससुराल पहुंची. ससुराल वाले ने एक बार फिर बिनीता एवं उसके संबंधी के साथ मारपीट कर भगा दिया था. पीड़िता ने न्याय की मांग की है. थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी सिन्हा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version