कोसी कॉलेज में मनाया गया प्रथम विश्व ध्यान दिवस
कोसी कॉलेज में मनाया गया प्रथम विश्व ध्यान दिवस
खगड़िया. आर्ट ऑफ लिविंग के गुरुदेव स्वामी विष्णु चैतन्य व देवरत्न सिंह गुरुजी द्वारा शनिवार को 500 से अधिक बच्चों को मेडिटेशन की जानकारी दी. विश्व ध्यान दिवस में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, एकलव्य फिजिकल एकेडमी के संचालक निरंजन कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार, पंकज कुमार, क्रिकेट क्लब के सचिव राजेश कुमार सहित दर्जनों बच्चों ने भाग लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि ध्यान से हृदय और रक्त वाहिकाओं पर दबाव कम होता है. ह्रदय रोग को रोकने में मदद करती है. ध्यान से आंतरिक शांति और संतुलन मिलती है. करमवीर कुमार ने कहा कि ध्यान से सकारात्मक भावनाएं बढ़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है