20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग -अलग जगहों से पुलिस पर पथराव मामले सहित अन्य पांच आरोपित गिरफ्तार

एक कट्टा समेत 10 कारतूस बरामद, एसडीपीओ ने किया खुलासा

एक कट्टा समेत 10 कारतूस बरामद, एसडीपीओ ने किया खुलासा बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर पुलिस पर पथराव मामले सहित हथियार समेत पांच आरोपित को गिरफ्तार किया गया. वही पुलिस ने एक आरोपित से थ्रीनट समेत 10 कारतूस बरामद किया. वहीं गुरुवार को बेलदौर थाना में उक्त मामले का खुलासा करते एसडीपीओ गोगरी रमेश कुमार ने गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी. इस संबंध में एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को गुप्त सूचना पर अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने उक्त मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इसकी जानकारी देते इन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कैंजरी पंचायत के गवास गांव निवासी सिकंदर सिंह को एक देशी कट्टा 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वही पुलिस पर पथराव करने के मामले में संलिप्त आरोपित बांके सिंह वासा निवासी अनिल शर्मा एवं भगवान शर्मा को गिरफ्तार किया गया. घटना की जानकारी देते इन्होंने बताया कि गिरफ्तार उक्त नामजद आरोपित न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए विवादित भूखंड पर अपने घर का निर्माण कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने समर्थकों के साथ पुलिस पर पथराव कर दिया था. वही बिंन टोली गांव निवासी मारपीट एवं हत्या के प्रयास करने के मामले में पुलिस ने मुन्ना सिंह एवं छागो सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इन्होंने बताया कि एक देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस के साथ सिकंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया. सिकंदर सिंह हथियार के बल पर गवास बिंदटोली से उत्तर बहियार में एक किसान का जमीन जोत रहे थे. सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार एवं गोली के साथ उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित अपराधिक छवि के बताए जा रहे हैं. वही गिरफ्तार उक्त सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें