श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में आयोजित पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम संपन्न
देर रात तक श्रद्धालु भक्ति के सागर में झूमते रहे हैं. कलाकारों द्वारा झूलन पर आधारित भजन प्रस्तुत किया गया
खगड़िया. सदर प्रखंड के सन्हौली स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में आयोजित पांच दिवसीय झूलोनोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया. बीते सोमवार की रात श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में आयोजित जागरण कार्यक्रम के मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष निकिता कुमारी ने फीता काट कर किया. इसके उपरांत जिप सदस्य प्रिय दर्शना सिंह, वार्ड संख्या 33 के वार्ड पार्षद जवाहर यादव, वरीय अधिवक्ता अशोक कर्ण, सुरेश प्रसाद, कवि नंदेश निर्मल, आर्किटेक्ट शुभम कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया. उद्घाटन के उपरांत अध्यक्ष द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से ही हमारी संस्कृति पुनर्जीवित होगी. मंच का संचालन शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने किया. शिक्षक नेता ने बताया कि झूलनोत्सव के अवसर पर झूला लगाकर जगत के पालनहार कन्हैया को झुलाया गया. मंदिर परिसर में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात तक श्रद्धालु भक्ति के सागर में झूमते रहे हैं. कलाकारों द्वारा झूलन पर आधारित भजन प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है