Loading election data...

श्रीराम मंदिर खजरैठा में पांच दिवसीय झूलनोत्सव सम्पन्न

श्रीराम मंदिर खजरैठा में पांच दिवसीय झूलनोत्सव सम्पन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:51 PM

प्रतिनिधि, परबत्ता

प्रखंड के खजरैठा गांव में स्थित अतिप्राचीन भगवान श्रीराम मंदिर के दरबार में आयोजित पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम सोमवार की देर रात संपन्न हो गया. खजरैठा गांव में स्थित भगवान श्रीराम के दरबार में अंग क्षेत्र के संगीत कलाकार मनीष कुमार मानस की प्रस्तुति से श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये. साथ ही तबला पर राहुल कुमार साथ दे रहे थे. रात्रि में प्रत्येक घर से रंग बिरंगे पकवान, मिठाई, फल आदि से भगवान को भोग लगाया गया. विशेष पूजन किया. खजरैठा गांव में पांच दिनों तक भक्ति का माहौल बना रहा. झूलनोत्सव संपन्न के बाद ग्रामीणों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय, गुलाब राय आदि ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी झूलनोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. सभी का सराहनीय योगदान रहा. सोमवार देर रात भक्ति की सरिता बहती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version