22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायट में शिक्षकों को दिया गया पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

डायट में शिक्षकों को दिया गया पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

खगड़िया. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को पांच दिवसीय अध्यापकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. डायट के प्राचार्य ने अध्यापकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया. प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने बताया कि समग्र शिक्षा व परियोजना निदेशक के निर्देश पर अध्यापकों के कौशल क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया. जब अध्यापक विद्यालय जायेंगे तो नए तरीके से विद्यालय में शिक्षण कौशल का बच्चों के बीच प्रयोग करेंगे. राज्य साधनसेवी डॉ विक्रांत भास्कर ने बताया कि शिक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित उद्देश्य को पूरा करना सभी व्याख्याता और अध्यापकों का कर्तव्य है. ताकि राज्य सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य चल रहा है उसे सही तरह से धरातल पर उतारा जा सके. व्याख्याता धर्मनारायण तांती ने कहा कि अध्यापकों को प्रशिक्षण का मॉडल तैयार कर संबंधित विषय को रोचक बनाया जाना चाहिए, ताकि बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं समझे और खेल खेल में भी पढ़ाई का आनंद उठा सके. व्याख्याता पंकज कुमार पंडित ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों की चिंतन शक्ति को विकसित करेगा. मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार यादव, वरीय मो. औरंगजेब, व्याख्याता अर्चना कुमारी, सोनू कुमार, विश्वामोहन राकेश, डॉ विक्रांत भास्कर, पंकज कुमार पंडित, निभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रशिक्षण प्रभारी वीरेंद्र कुमार, मधु श्री, तेजनारायण कुमारी, मास्टर ट्रैनर अंकित सुमन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें