अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार बालक सहित पांच लोगों की मौत

अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार बालक सहित पांच लोगों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 12:07 AM

प्रतिनिधि, खगड़िया जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार बालक सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तरी माड़र पंचायत के बागमती नदी की उपधारा में फनमा घाट पर स्नान के दौरान दो बालक डूब गया, जिससे दोनों बालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के हथड़ा निवासी साहब चौधरी के पुत्र सुपर कुमार व मोरकाही निवासी बिहारी सहनी के धर्मवीर कुमार की मौत हो गयी.

………………

गोगरी के रामपुर में सीढ़ी घाट पर स्नान के दौरान बालक डूबा, मौत

गोगरी. थाना क्षेत्र के रामपुर में सीढ़ी घाट पर शनिवार दोपहर गंगा की उपधारा में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि रामपुर गांव के पंचायत सदस्य नूर जहां के 10 वर्षीय पुत्र मो आफताब आलम नहाने के दौरान सीढ़ी घाट पर गहरे पानी में चला गया, जिससे आफताब की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर सूचना मिलने के पर काफी संख्या में लोग वहां जुट गये. पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि बालक गंगा स्नान के लिए सीढ़ी घाट पर गए थे. बच्चों के साथ नहाने चला गया. गहरे सीढ़ी उतरने पर बच्चे को थाह नहीं मिला और डूब गया. मौके पर मौजूद लोग जबतक बच्चे की जान बचा पाते तब तक बालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना सीओ दीपक कुमार को दी गयी. आपदा राहत कोष से मिलने वाली मुआवजा के लिए कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.

……………

बेलदौर में नहाने के दौरान पानी भरे गड्ढे में किशोर डूबा, मौत

बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के डोमन साह बासा समीप पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिजनों के चित्कार से इलाका दहल गया. घटना शनिवार की है. बताया जाता है कि कटिहार जिले के बरैठा गांव निवासी कैलाश मिस्त्री के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत डोमन साह वासा निवासी मौसा राम खेलावन शर्मा के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. पीड़ित बालक शनिवार को करीब 7 बजे सुबह स्नान करने के लिए कैलाश सिंह के घर के पीछे गड्ढे में गया था. गड्ढे में काफी पानी रहने के कारण किशोर की मौत हो गयी. पीड़ित किशोर के मौसा आसपास के ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार समेत टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक आठवीं क्लास में पढ़ाई करता था. मौके पर बेलदौर थाना के एसआई अनिल कुमार पासवान, पीएसआई आनंद राज के साथ कंजरी पंचायत के पंसस प्रतिनिधि राजीव सहनी, मुखिया प्रतिनिधि मुखो सादा आदि मौजूद थे. ………………….

गोगरी में शिव मंदिर के समीप गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गोगरी. थाना क्षेत्र के शिवमंदिर के पास वाले गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गयी. शनिवार की दोपहर शव गड्ढे से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया जाता है कि गोगरी बाजार निवासी कनक पंडित के पुत्र सूरज कुमार 24 वर्ष बीते शुक्रवार देर संध्या उत्पाद विभाग की नशेड़ियों की टोह में शिव मंदिर के समीप पहुंची थी. मंदिर के समीप चार पांच लोगों को देखते ही उसे पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग के सिपाही व अधिकारी खदेड़ने लगे. उसके डर से सूरज पास वाले पानी भरे गड्ढे में कूद गया. शनिवार को उसका शव मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने गोगरी शिव मंदिर के पास सड़क जाम कर दिया. उत्पाद विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित, अंचलाधिकारी दीपक कुमार, गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सड़क जाम लगभग तीन घंटे तक लगी रही. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version