14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलदौर में अर्ध सैनिक बलों को ठहराने के लिए पांच स्कूलों का हुआ चयन

सरे चरण के मतदान को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा मुस्तैदी से तैयारी में जुटी हुई है

बेलदौर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा मुस्तैदी से तैयारी में जुटी हुई है. बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अर्धसैनिक बलों के ठहराव को लेकर चिह्नित विद्यालयों का जायजा लिया. बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए पांच विद्यालयों का चयन किया गया. इनमें आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर, मध्य विद्यालय उसराहा, कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा, आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा का नाम शामिल है. इसके अलावे आवश्यक ऐहतियात को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही है. विदित हो कि दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद तीसरे चरण के चुनाव को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन चुनाव संपन्न करवाने के लेकर युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं. उक्त चयनित स्कूलों में अर्धसैनिक बल रहेंगे. इसको लेकर संबंधित विद्यालय के एच एम को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर निर्देशित किया गया. वहीं अर्ध सैनिक बल द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने को लेकर हर रोज प्लेग मार्च की जाएगी.

गरमाने लगा है चुनावी उत्सव

तीसरे चरण को लेकर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए सघन जनसंपर्क कर रहे हैं. इसके कारण चुनाव को लेकर उत्सवी माहौल गरमाने लगा है. लोगों के बीच अपने अपने पक्ष के उम्मीदवारों के जीत के दावे जोर शोर किये जाने लगा है. प्रशासनिक स्तर से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें भयमुक्त होकर मतदान करने का लगातार अनुरोध भी फ्लैग मार्च निकालकर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें