ट्रैक्टर से दबकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत

ट्रैक्टर से दबकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 11:57 PM

चौथम. थाना क्षेत्र के करुआमोड़ दुर्गा स्थान के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर से दबकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. बताया जाता है कि करुआमोड निवासी अजीत कुमार सिंह की पांच वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी की मौत हो गई. घटना की सूचना पर एसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. हालांकि चालक भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर बालू और अन्य सामग्री लोड कर करुआमोड़ गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान दुर्गा स्थान मंदिर के समीप ट्रैक्टर को चालक द्वारा बैक किया जा रहा था. ड्राइवर ने एक दीवार में भी धक्का मार दिया. वहीं बच्ची खेल रही थी. बच्ची को भी ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद कोहराम मच गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर राजद के युवा नेता सुमित कुमार ने परिजनों को सांत्वना दिया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version