110 छात्र व छात्राओं के बीच एफएलएन कीट वितरित

110 छात्र व छात्राओं के बीच एफएलएन कीट वितरित

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:18 PM

चौथम. सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में इन दिनों वर्ग एक से लेकर कक्षा तीन के छात्र व छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया जा रहा है. जिसके तहत बच्चों को स्कूल बैग, पानी की बोतल आदि उपलब्ध करायी जा रही है. जिसके तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनछर, बुच्चा में छात्रों के बीच कीट दिया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य राज किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय के क्लास एक से लेकर तीन तक के 120 छात्र एवं छात्राओं के बीच एफएलन कीट का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि कीट पाकर बच्चों में काफी खुशी देखी गयी. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का यह प्रयास काफी अच्छा है. बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी द्वारा प्रखंड के सभी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को कीट उपलब्ध कराया गया है. मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version