18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों के बीच एफएलएन कीट वितरित, बच्चों में खुशी

एफएलएन किट वितरण किए जाने से बच्चे समेत इनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के बच्चों में बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर एफएलएन किट वितरण किए जाने से बच्चे समेत इनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उक्त विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं के बीच एफएलएन कीट वितरित की गई. वहीं दिघौन पंचायत के सुखायबासा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पंचवीरा में करीब 311 छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन किट दिया गया. जबकि आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर के प्रधानाध्यापक माधव कुमार ने बताया कि करीब 118 छात्र-छात्राओं को एफएलएन किट उपलब्ध कराया गया है. इन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर कक्षा 1 से 5 के बच्चों को एफ एलएन किट में वॉटर बॉटल, पेंसिल, स्लेट, शार्पनर रबर, कलर, ड्राइंग बुक, कॉपी कविताओं का ऑडियो समेत विभिन्न लर्निंग मटेरियल दी गई. इस संबंध में आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक माधव कुमार ने बताया कि कक्षा 1 से 5 के सभी छात्र-छात्राओं को एफ एल एन किट से पढ़ना अनिवार्य होगा. जिससे एक से लेकर पांच वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में अभिरुचि के साथ साथ इनके बेहतर तरीके से ज्ञानवर्धन होगा. कार्यक्रम के दौरान आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर में एच एम माधव कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय पंचबीरा में एच एम मोहम्मद शाहबुद्दीन, शिक्षक मोहम्मद अंजार आलम, सहायक शिक्षिका सरोज कुमारी, संगीता कुमारी, शिक्षक मोहम्मद किस्मत, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अशफाक, समेत संबंधित विद्यालयों में उनके एच एम एवं प्रतिनियुक्त शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें