बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगी सात हजार सहायता राशि

आगामी सात अक्टूबर को आयोजित होने वाली जदयू कार्यकर्ता समागम की तैयारी को लेकर बुधवार को जदयू कार्यालय कचहरी रोड में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:13 PM

जदयू कार्यकर्ता समागम की तैयारी को लेकर 27 को होगी बैठक, सहायता राशि देने की घोषणा पर जदयू कार्यकर्ताओं ने जताया आभार खगड़िया. आगामी सात अक्टूबर को आयोजित होने वाली जदयू कार्यकर्ता समागम की तैयारी को लेकर बुधवार को जदयू कार्यालय कचहरी रोड में बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने किया. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं व पार्टी के पदाधिकारियों को कहा कि आगामी 07 अक्टूबर को जिला कार्यकर्ता समागम, 08 अक्टूबर को प्रबुद्धजन, युवा संवाद व जनता संवाद कार्यक्रम होगी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आगामी 27 सितंबर को जदयू कार्यालय के जिला कार्यकारिणी कमेटी की बैठक होगी. जिसमें जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा, अलौली विधानसभा प्रभारी नंदलाल राय, सदर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, बेलदौर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र पटेल, परबत्ता विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद, पूर्व विधायक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष भाग लेंगे. बिहार सरकार द्वारा जिले के सदर प्रखंड/ नगर परिषद, मानसी, गोगरी एवं परबत्ता प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों व वार्डों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किये जाने तथा 6 हजार के जगह 7 सात हजार रुपये राहत सहायता की राशि दिये जाने की घोषणा पर जदयू के जिला अध्यक्ष समेत जदयू नेताओं ने बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जिला प्रशासन को साधुवाद दिया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर आश्वस्त करते रहे कि धैर्य रखें. बाढ़ प्रभावित परिवारों को बुनियादी जरूरतें पुरा करने के लिए 7 हजार रुपये राहत सहायता की राशि मिलेगा. मौके पर अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू नेता डॉ. विद्यानंद दास, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, उपाध्यक्ष रामविलास महतो, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जिला महासचिव अंगद कुमार, पंसस प्रतिनिधि संजीव शर्मा, श्रीराम पासवान, नरेश कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version