परबत्ता. प्रखंड के आईटी भवन के सभागार में बीडीओ संतोष कुमार पंडित, अंचल अधिकारी मोना गुप्ता व प्रमुख रीता देवी मुखिया व जनप्रतिनिधि के साथ बाढ़ राहत अनुश्रवण निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत के बाढ़ पीड़ित को मिलने वाली सरकारी मुआवजा से ऐसा कोई परिवार वंचित नहीं रह न जाय, इसको लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधि को जरूरी निर्देश दिये गये. बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच जीआर राशि विभाग के अनुसार डीबीटी के माध्यम से की जानी है. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही सीओ ने स्पष्ट रूप में कहा कि अयोग्य एवं अविवाहित का नाम यदि सूची में शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी. बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के कबेला पंचायत के वार्ड संख्या 1,2, 3, 4, 5, 6, माधवपुर पंचायत का वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 ,13 जोरावरपुरा पंचायत का 16 और 17, दरियापुर भेलवा पंचायत के वार्ड 6, तेमथा करारी पंचायत का 1, 2, 3, 5, लगार पंचायत का 5 6 7 8 9 10 11 12, भरसो पंचायत का 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16, कुल्हडिया पंचायत का 8 9 ,10, सौढ उत्तरी पंचायत का 7,9 ,10,13, सौढ दक्षिणी पंचायत का 10,11 वार्ड शामिल है. इस मौके बाढ़ प्रभावित पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य, राजस्व कर्मचारी को बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची दिया गया. जांच कर 24 घंटे के अंदर सूची जमा करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है