कोलवारा में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

कोलवारा में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:57 PM

परबत्ता. प्रखंड के कोलवारा पंचायत अंतर्गत कोलवारा गांव के चामालाल मंडल उच्च विद्यालय के मैदान में चैलेंजर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन राजद नेता सह नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया. चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि कोलवारा की धरती पर दशकों से इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. फुटबॉल के इस टूर्नामेंट से पुराने दर्शकों के अंदर काफी रोमांच बना रहता है और इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों का लाभ मिलता है. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ममलखा और मथुरापुर के बीच खेला गया. मौके पर पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉक्टर संजीव पोद्दार, राजद नेता नारद यादव, युगलकिशोर गुप्ता , सौरव कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ मंटू मंडल, प्रीतम कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, मनोज कुमार, गिरीश पंडित, धर्मेंद्र कुमार, अंतलाल पंडित, मनु मयंक, सोनू कृष्णा, प्रमोद साह, वार्ड सदस्य पप्पू साह, सोनू कुमार शर्मा, अजय शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version