22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

56 लाभुकों के बीच किया गया पर्चा वितरित, खुशी से झूमे

शिविर में पर्चा के साथ उसकी रसीद नहीं देख विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने तत्काल सीओ अमित कुमार से आपत्ति कर आगामी 20 अगस्त तक सभी परचाधारियों को रसीद उपलब्ध कराने की बात कही

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन के सभागार में शनिवार को शिविर लगाकर स्थानीय विधायक, एडीएम, एसडीओ एवं डीसीएलआर ने 56 वासविहीन परिवारों को बासगीत पर्चा वितरण कर उनको अपनी जमीन होने के सपनों को साकार किया. वहीं पर्चा पाकर उक्त सभी वासविहीन लाभुक खुशी से झूम उठे तो वहीं तालियां बजाकर विधायक समेत अधिकारियों ने भी उनका हौसला बढ़ाया. शिविर में पर्चा के साथ उसकी रसीद नहीं देख विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने तत्काल सीओ अमित कुमार से आपत्ति कर आगामी 20 अगस्त तक सभी परचाधारियों को रसीद उपलब्ध कराने की बात कही. इन्होंने बताया कि भूमिहीन लाभार्थियों को सरकारी सुविधा से वंचित होना पड़ रहा था इसके कारण आवश्यक जांचोपरांत चौथम के अलग-अलग मौजे के 22 लाभुकों को बासगीत पर्चा जबकि बेलदौर के दिघौन मौजे में कई दशक पूर्व से बसे करीब 34 भूमिहीन लाभार्थियों को तीन-तीन डिसमिल का बंदोबस्त पर्चा उपलब्ध करवाया गया. मौके पर मौजूद बेलदौर विधायक श्री पटेल ने बेलदौर एवं चौथम प्रखंड के कुल 56 भूमिहीनों के बीच बासगीत एवं बंदोबस्त पर्चा का वितरण करवाया. इनमें दिघौन पंचायत के लीला देवी, भूतीया देवी, गीता देवी, कारी देवी, किरण देवी सहित 34 भूमिहीन के बीच तीन तीन डिसमिल जमीन का लाल रंग का बंदोबस्त पर्चा का वितरण किया गया. जबकि चौथम प्रखंड के पूर्वी बोरने पंचायत , बच्चा एवं पिपरा के सोनी देवी, पिंकी देवी, अनीता देवी, कपिलदेव पासवान समेत 22 भूमिहीन को पीले रंग का बासगीत पर्चा देकर उनके अपनी जमीन होने के सपनों को साकार किया गया. इस दौरान एडीएम आरती कुमारी एवं एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बताई कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सभी बासविहीन परिवार को जमीन उपलब्ध कराने पर तत्परता से काम किया जा रहा है, अन्य बासबिहीन परिवार के लिए भी जमीन चिह्नित कर उन्हें शिविर लगाकर पर्चा उपलब्ध कराने का अभियान जारी रहेगी. मौके पर एडीएम आरती कुमारी, गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, डीसीएलआर गोगरी निधि कुमारी, सदर डीसीएलआर स्वाति कुमारी, बीडीओ सतीश कुमार,सीओ बेलदौर अमित कुमार,चौथम सीओ रविराज समेत दर्जनों पर्चाधारी लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें