पैक्स चुनाव: 9 अध्यक्ष एवं 38 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

नामांकन पर्चा दाखिल होते ही उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल छा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:45 PM

बेलदौर. प्रखंड के कुल 11 पैक्सों के प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के लिए आगामी 1 दिसंबर को प्रस्तावित चुनाव को लेकर अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन शुरू हो गयी. जानकारी के मुताबिक रविवार को नामांकन के पहले दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल नो जबकि सदस्य पद के लिए कुल 38 अभ्यर्थियों ने आईटी भवन के सभागार में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में अलग अलग पदों के अभ्यर्थियों ने समर्थक एवं प्रस्तावक के साथ आईटी भवन पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल होते ही उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल छा गया. आईटी भवन से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फुल माला से उन्हें लादकर खुशी से झूमते गुलाल उड़ाते जीत का दावा किया. वही अध्यक्ष पद से पर्चा दाखिल करने वाले में दिघौन पैक्स से मोहम्मद सलीम जफर, पचौत पैक्स से निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष विभाकर यादव, पीरनगरा पैक्स से निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष रंजीव कुमार, तेलिहार पैक्स से निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार प्रभाकर, बेला नोवाद पैक्स से रणधीर कुमार, इतमादी से निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष अवधेश कुमार एवं कुर्बन पैक्स से निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार उर्फ माधव समेत कुल 9 अभ्यर्थियों का नाम शामिल हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पैक्स चुनाव के चौथे चरण को लेकर पर्चा दाखिल करना रविवार से प्रारंभ हो गई है. इन्होंने चुनावी केलेंडर की जानकारी देते इन्होंने बताया कि आगामी 19 तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी. वहीं 20 एवं 21 नवंबर को दाखिल पर्चे की संविक्षा जबकि 23 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version