पूर्व मुखिया के पति पर अपराधियों ने किया हमला
नपं के पूर्व मुखिया के घर पर रात में अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके पति पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है
बेलदौर.
नपं के पूर्व मुखिया के घर पर रात में अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके पति पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि अपराधिक हमले के दौरान पूर्व मुखिया कुमारी बेवी रानी के पति सह समाजसेवी संजय शर्मा संयोगवश परिजनों के साथ छत पर सोये हुए थे, जिसके कारण उनकी जान बच गयी. उक्त मामले को लेकर पूर्व मुखिया बेलदौर कुमारी बेबी रानी ने अपने पति के सुरक्षा को लेकर लिखित आवेदन बेलदौर थानाध्यक्ष को देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब साढ़े तीन बजे पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी के कचहरी रोड स्थित आवास के पीछे वाले कमरे के खिड़की का सीसी तोड़ उसपर जानलेवा हमला करने का असफल प्रयास किया लेकिन संयोगवश उनके पति उस रात परिजनों के साथ छत पर सोये हुए थे जिसकी जानकारी अपराधियों को नहीं थी. इसके कारण बाल बाल बच गए अन्यथा एक बड़ी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. ग्रामीणों ने बताया कि जब बांस के सहारे चढ़कर अपराधी खिड़की का शीशा तोड़ घर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे तो सीसा टूटने की आवाज सुन पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी छत से नीचे उतरी तब तक में अपराधी फरार हो चुका था. वहीं घर में टूटी खिड़की के सीसा बिखरे देख स्थिति की भनक लगते ही तत्काल अपने परिजन समेत आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी ने बताई कि मेरे पति के हत्या करने के लिए अपराधी घर में प्रवेश कर रहे थे. लेकिन बीते रात्रि अपने तीन मंजिलें छत पर सोए हुए थे, जिस कारण मेरे पति की जान बच पायी, नहीं तो मेरा पति का हत्या होना तय था. उक्त बात की जानकारी जब पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी ने बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार को दिया तो तत्काल इन्होंने एसआई अशोक कुमार राय को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेज कर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये. वहीं सूचना पर पुलिस पूर्व मुखिया के आवास पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. इन्होंने बताई कि इसके पूर्व भी मेरे पति को कई बार मोबाइल के माध्यम से जान मारने की धमकी मिल चुकी है. इन्होंने अविलंब मामले को गंभीरता से लेते संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर जान माल के सुरक्षा करने का थानाध्यक्ष से अनुरोध की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है