अगुवानी पंचायत के पूर्व मुखिया ने की आत्महत्या

अगुवानी पंचायत के पूर्व मुखिया ने की आत्महत्या

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:49 PM

प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत के पूर्व मुखिया पिंटू कुमार ने सोमवार की देर शाम घर में ही फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह घरेलू कलह से परेशान था. बताया कि सोमवार की शाम बिजली नहीं थी. पिंटू कुमार के परिवार वाले छत पर थे. देर शाम जब बिजली आयी तो लोग छत से नीचे आये, तो देखा कि पिंटू कुमार कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. परिजनों ने पिंटू को डॉक्टर के पास लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

पंचायत के लोगों में शोक

पूर्व मुखिया पिंटू कुमार की आत्महत्या की खबर से लोग हैरान है. पंचायत के लोगों में शोक है. इलाके में पिंटू द्वारा उठाये गये कदम चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग पूर्व मुखिया के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे है. घर वालों ने पुलिस को बताया कि पिंटू कुछ समय से आर्थिक तंगी के चलते डिप्रेशन में रहता था.

सियादतपुर अगुवानी पंचायत के रह चुके थे मुखिया

2016 के पंचायत चुनाव में अति-पिछड़ा के लिए आरक्षित वाली सीट सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चुने गये थे. 2021 तक वह इस पद पर रहे. युवा मुखिया के तौर पर उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. पंचायत के अलग-अलग वार्डों में उनके कार्यों को साराहा गया. इसके बाद बावजूद 2021 के पंचायत चुनाव में ही उन्हें स्मृति कुमारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बावजूद पिंटू कुमार पंचायत में अपनी खोई हुई जमीन को तलाशने में लगे रहे. लगातार सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े रहे.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

पिंटू कुमार की मौत के बाद पत्नी पायल देवी लगातार बेसुध हो रही थी. एक पुत्री व दो पुत्र के सिर से पिता का साया हटने से परिजन भारी सदमे में है. पांच भाईयों में दूसरे नंबर पर था पिंटू. पिता गिरधारी मंडल अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे. पूर्व मुखिया के घर पर अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और शव यात्रा में शामिल भी हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version