पूर्व सांसद ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का भ्रमण

इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से मिलकर समस्याओं को गंभीरता से सुना.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:37 PM

गोगरी. पूर्व सांसद चौधरी मोहम्मद अली कैसर ने शनिवार को गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से मिलकर समस्याओं को गंभीरता से सुना. रामपुर के विस्थापित परिवारों ने पूर्व सांसद को बताया कि एक सप्ताह से क्षेत्र में फिर से बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है, लेकिन प्रशासन के द्वारा राहत मुहैया करने में शिथिलता बरती जा रही है. एक सप्ताह के बाद आज जिलाधिकारी के आने पर ही लोगों को पॉलीथिन शीट आदि मिली है. वहीं आज से ही सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गयी है. जबकि पिछले 6-7 दिनों से हमलोग भूखे ही रहकर गुजर बसर कर रहे थे. पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्य में गति लाने की बात बाढ़ पीड़ितों से कही है. पूर्व सांसद ने बताया कि मुख्यालय से सटे रामपुर व बोरना के लोगों को शनिवार से थोड़ी राहत सुविधा प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. जिसकी गति धीमी है. जिलाधिकारी से बचाव कार्य में तेजी लाने की बाते कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version