बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के दिघौन में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुक्रवार को कार्यारंभ करा दिया गया. जानकारी के मुताबिक दिघौन पंचायत के वार्ड पांच में चिह्नित स्थल पर पंचायत सरकार भवन का विधिवत भूमिपूजन किया गया. इस दौरान पंडित विभूति झा ने विधि-विधान से मुखिया रुबिया देवी एवं कार्य एजेंसी पुष्कर कुमार से उक्त भवन के निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर पहला ईंट रखवाकर इसकी आधारशिला रखी. इस दौरान उमा गौरी शंकर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक पुष्कर कुमार ने बताया कि भूमि पूजन कर उक्त भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है. वहीं उक्त दो मंजिलें पंचायत सरकार भवन आगामी मई माह तक में बनकर तैयार हो जाएगा. इन्होंने बताया कि उक्त पंचायत सरकार भवन विद्युतीकरण समेत सभी सुविधाओं से लैस करीब तीन करोड़ की लागत से किया जाएगा. वहीं उक्त नवनिर्मित भवन मई 2025 में पंचायत को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वही कनीय अभियंता अरसलन आलम ने बताया कि बिहार सरकार भवन के निर्माण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा बीते 24 अक्टूबर को रिमोट से शिलान्यास किया गया था. जबकि स्थानीय मुखिया द्वारा उक्त भवन के निर्माण कार्य की विधिवत आधारशिला रख कार्यारंभ कराया गया. मौके पर सहायक अभियंता नंदलाल यादव ,शिक्षक विमल कुमार राज, स्वच्छता पर्यवेक्षक मिथिलेश भारती, पीआरएस सुरेंद्र दास, वार्ड सदस्य हरिलाल सदा, मोहम्मद लल्लम, कैलाश सिंह, सुभाष चौधरी, अरविंद मंडल, सुबी राज चौधरी, उमेश चौधरी, गिरीश चौधरी, पवन राम ,राम विलास राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है