24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसी के तीन पंचायतों में हुआ खेल मैदान का शिलान्यास

बीडीओ ने कहा कि खेल मैदान बनने से क्षेत्र के बच्चे को खेलने और दौड़ने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा

मानसी. प्रखंड अंतर्गत बलहा, सैदपुर और पूर्वी ठाठा में मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार एवं सीओ आमिर हुसैन ने संयुक्त रूप से खेल मैदान का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस मौके पर मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मानसी प्रखंड में तीन पंचायत में बिहार सरकार का महत्वपूर्ण योजना ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना द्वारा खेल मैदान का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया है. वहीं बीडीओ ने कहा कि खेल मैदान बनने से क्षेत्र के बच्चे को खेलने और दौड़ने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा. इसको लेकर पूरे बिहार में गुरुवार को सभी पंचायत में एक-एक खेल मैदान का शिलान्यास किया गया है. मौके पर बलहा पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय छोटी बलहा के विद्यालय प्रांगण में 9 लाख 73 हजार 490 रुपए की लागत से मुखिया राजेश भारती उर्फ़ पप्पू साह ने खेल मैदान का विधिवत रूप से शिलान्यास किया. वहीं सैदपुर पंचायत के श्री बनारसी उच्च विद्यालय के प्रांगण में 9 लाख 66 हजार 734 की लागत से उप मुखिया प्रतिनिधि निलेश यादव ने खेल मैदान का शिलान्यास किया. वही पूर्वी ठाठा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चैधा खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. बलहा पंचायत के मुखिया राजेश भारती उर्फ पप्पू साह ने कहा कि खेल मैदान बनने से हमारे पंचायत के छात्रों को खेल, दौड़ आदि करने के लिए जगह पर्याप्त हो जाएगा. जिसमें एक रूम, वॉलीबाल का एक पिच,बास्केट का एक पिच सहित एक रनिंग पॉइंट बनाया जाएगा. मौके पर वार्ड सदस्य गुड्डू साह सहित मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक प्रभात रंजन,हमराज आलम,पीओ प्रेम कुमार,शुशांत यादव,उप मुखिया पवन पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत यादव, वार्ड सदस्य अवधेश कुमार, फूलों सिंह, विकास कुमार, प्रिंस कुमार सहित ग्रामीण मृत्युंजय सिंह,पंकज सिंह , सुशील पटेल, प्रधानाध्यापक सुखेश कुमार शिक्षक रतन कुमार,रुपेश कुमार, मोहम्मद कामरान आलम,रतन कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें