बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में दूषित भोजन खाने से चार बच्चे की हालत गंभीर हो गयी. पीड़ित बालक की बिगड़ती हालत को देख आनन-फानन पीड़ित परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पनसलवा गांव के रंजीत साह के घर पर भोजन में चावल दाल बनाया गया था. जिसे परिवार के चार बच्चों ने खाया तो उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी तो परिजनों ने पहले उक्त भोजन को देखा तो उसमें अजीब तरह का जलीय मृत कीट को तैरते हुए देखा. अप्रिय घटना की आशंका से परिजन पीड़ित चारों बच्चे रितू कुमार, राकेश कुमार, राजा कुमार एवं लक्ष्मी कुमारी को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती करवाया. इस संबंध में पीएचसी के चिकित्सक डॉ अभिनव विशाल ने बताया कि चारों पीड़ित बच्चों का प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर छुट्टी दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है