खगड़िया में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त खगड़िया जिला भी इसकी चपेट में आ गया. शुक्रवार को जिले के चार युवाओं में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने इसकी पुष्टि की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2020 2:50 AM

खगड़िया : अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त खगड़िया जिला भी इसकी चपेट में आ गया. शुक्रवार को जिले के चार युवाओं में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना पॉजिटिव युवक चौथम व अलौली प्रखंड के रहने वाले हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के बाद प्रशासनिक चहल कदमी तेज हो गयी है. संबंधित गांव में पुलिस व मेडिकल टीम भेजी गयी है. संबंधित गांव की सीमा को सील करने की तैयारी प्रशासनिक स्तर से की जा रही है.

दिल्ली व राजस्थान में करते थे कामजिलाधिकारी ने बताया कि तीन युवक दिल्ली व एक युवक राजस्थान के अलवर में काम करते थे. स्थानीय लोगों की मानें तो लॉकडाउन के कारण बीते तीन दिन पूर्व ट्रक से अन्य साथियों के साथ गांव आये थे. जहां से लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद सभी लोगों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया. जिसके बाद सैंपल लिया गया.

जिसमें चार लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल युवक सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में हैं. पॉजिटिव युवकों का उम्र 30, 35, 28 तथा 27 वर्ष है. इधर जिला प्रशासन द्वारा युवक के परिवार के सदस्यों को भी क्वारेंटिन करने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version