सामूहिक छठ पूजा समारोह का हुआ आयोजन गोगरी. उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हो गया. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया था. छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के व्यापक इंतजाम किए गये थे. सभी छठ घाटों सहित मुख्य सड़क पर महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अनुमंडल के पसराहा, मडै़या, महेशखूंट, गोगरी, फतेहपुर, उसरी, जमालपुर सहित अन्य जगहों पर आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. गुरुवार के दोपहर बाद से ही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए छठ व्रती महिलायें अपने परिवार के साथ घाट की ओर प्रस्थान कर गयी. परिवार के लोग सर पर भारी-भरकम डाला लेकर घाट की ओर जा रहे थे. पूर्व से ही अनुमंडल के विभिन्न घाटों में छठ करने वाले परिवार के लोग घाट का निर्माण व सजावट कर चुके थे. मुश्कीपुर कोठी जी एन बांध के पास विभिन्न प्रकार के छठ घाट का निर्माण किया था. प्रशासन ने कुछ खतरनाक घाटों पर छठ पर्व मनाने पर प्रतिबंध लगाया. इस वजह से कुछ घाटों में महापर्व नहीं मनाया गया. घाट पर पहुंचने के बाद जीएन बांध रामपुर से लेकर मुश्कीपुर कोठी तक गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह मेला जैसा माहौल रहा. वहीं शुक्रवार सुबह समय होते ही लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसी कैमरे भी लगाये थे. गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी व डीएसपी रमेश कुमार ने अनुमंडल के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. संध्या अर्घ के समय भीड़-भाड़ वाले रामपुर, मुश्कीपुर कोठी, मीरगंज, कामा थान, शारदा नगर आदि छठ घाटों का स्वयं पैदल पेट्रोलिंग किया. गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ सभी घाटों पर कैंप करते देखे गये. वहीं हर वर्ष की भांति जीएन बांध पर मुश्कीपुर कोठी के पास गोल्डन स्टार क्लब के द्वारा सामूहिक छठ पूजा समारोह का आयोजन किया गया. गोल्डन स्टार क्लब के सदस्यों के द्वारा सामूहिक छठ पूजा समारोह में उपस्थित छठ मैया के भक्तों के बीच सर्वश्रेष्ठ घाट निर्माण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता के साथ शुद्ध पेयजल के साथ अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया. वहीं गोगरी रेफरल अस्पताल के द्वारा निःशुक्ल प्राथमिक चिकित्सा की व्यस्था की गयी थी. रामपुर रोड स्थित छठ मैया मंदिर में छठ माता का आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. इसे देखने के लिए भी सुबह और शाम लोगों की भीड़ रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है