आज योग से मन एवं तन के रोग निदान की चार दिवसीय योग शिविर का होगा समापन

रोजाना तैरासन एवं भस्त्रिका कपालभाति का अभ्यास कर कई बिमारियो से मुक्ति पा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:55 PM

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय परिसर समीप एस राज मैरिज हाल में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर का बुधवार को समापन किया जाना प्रस्तावित है. मंगलवार की अहले सुबह योगाभ्यास कराते योगाचार्य सह ख्यातिप्राप्त पंच कर्म चिकित्सक विनोद विश्वास ने योग प्रेमियों को कई कठिन आसन की महत्ता से योगप्रेमियों को अवगत कराते इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात कही. इन्होंने बताया कि रोजाना तैरासन एवं भस्त्रिका कपालभाति का अभ्यास कर कई बिमारियो से मुक्ति पा सकते हैं. वहीं आयुर्वेद के गुढ रहस्य सूर्योदय एवं सूर्यास्त के बीच अल्पाहार एवं रात्रि में फलाहार को दिनचर्या बनाकर स्वस्थ एवं आनंदमय जीवन का उपहार पा सकते हैं, संकल्पित होकर इसका अभ्यास करें,अलग अलग तरह के योगाभ्यास आपके स्वास्थ्य में शतप्रतिशत चमत्कारिक बदलाव लायेगा. वहीं योग प्रेमी हरिहर गुप्ता एवं दिलीप कुमार ने योगाभ्यास के दम पर अपने जीवन में गंभीर बिमारी छुटकारा मिल जाने के पूरे सफर की जानकारी देते बताया कि भागलपुर जिले के भ्रमरपुर गांव निवासी योगाचार्य विनोद विश्वास के निर्देशन में योगाभ्यास का अवसर बेलदौर के लिए स्वर्णिम अवसर है. इन्होंने बताया कि श्री विश्वास एक कुशल योगाचार्य है, इन्होंने वर्ष 2009 में बंगलुर स्थित रविशंकर के आश्रम में रहकर योग विद्या की शिक्षा प्राप्त की. इन्होंने उक्त आश्रम से ही योग क्रिया एवं सुदर्शन क्रिया की शिक्षा प्राप्त की. वहीं इनके कुशल योग कला से प्रभावित होकर योगगुरु बाबा रामदेव ने इन्हें अपनी छायाप्रति बताया था. बाबा रामदेव ने ही श्री विश्वास को बिहार में घूम-घूम कर योग विद्या के विस्तार के लिए प्रेरित किया था. वहीं जब वर्ष 2015 में श्री विश्वास घर लौटे. इस दौरान स्वामी आत्मानंद के एक शिष्य ने स्वामी से उनकी मुलाकात करवाई तब से इन्होंने घर-घर जाकर योग प्राणायाम सीखने का संकल्प लिया था. स्वामी आत्मानंद महाराज के निर्देशन पर विश्वास योग प्रेमियों के बीच जाकर योग एवं आध्यात्म का घुट्टी पिलाकर उनके जीवन में नवचेतना का संचार कर रहे हैं. बेलदौर में आयोजित किए गए चार दिवसीय शिविर में योगाचार्य अपने कुशल योग विद्या बजरासन, भूमि नमन आसन, धनुरासन, भस्त्रिका आदि आसनों का योगाभ्यास करवाकर कई गंभीर रूप से बिमार योग प्रेमी को योग के चमत्कारिक प्रभाव से रूबरू करा रहे हैं. मौके पर एस राज मैरिज हाल के संचालक राजेन्द्र सिंह, हरिहर योगाश्रम के संरक्षक हरिहर गुप्ता, योग प्रेमी दिलीप कुमार साह, प्रमोद साह, रंजीत कुमार, शिवकुमार अग्रवाल तेज नारायण गुप्ता, रामनरेश सिंह, समेत पांच दर्जन से अधिक योग प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version