खगड़िया. जिले में अलग-अलग जगहों पर शनिवार को हुई सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है. नगर थाना के मथुरापुर में सड़क पार कर रही सात वर्षीय बच्ची को ई-रिक्शा ने कुचल दिया, जिससे बच्ची जख्मी हो गयी. जख्मी बच्ची की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. गंगौर थाना क्षेत्र के खरगी तिरासी में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी. पसराहा में पिकअप पर लदे डीजे वाहन से सड़क किनारे खड़े युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि बेलदौर में बाइक सवार को बचाने के दौरान बालू लदे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे उपचालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक व ट्रक चालक जख्मी हो गया.
मथुरापुर में ई-रिक्शा चालक ने बच्ची को कुचला, मौत
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर नवटोलिया वार्ड संख्या आठ निवासी मंतोष शर्मा के सात वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी को ई-रिक्शा ने कुचल दिया, जिससे वैष्णवी जख्मी हो गयी. जख्मी को सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. मृतका के परिजन संतोष कुमार ने बताया कि वैष्णवी घर के सामने सड़क किनारे खेल रही थी. सड़क पार करने के दौरान ई-रिक्शा चालक ने ठोकर मार दिया.खरगी तिरासी में महिला की संदिग्ध मौत
गंगौर थाना क्षेत्र के खरगी तिरासी वार्ड संख्या आठ निवासी मायाराम की 40 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतका के पति मायाराम ने बताया कि शुक्रवार कि शाम गोतनी से झगड़ा हुआ था. देर रात में खाना खाकर प्रभा सो गयी. शनिवार को सुबह प्रभा चौकी से गिरी हुई मिली. बताया कि प्रभा की जांच की गयी, तो मौत हो चुकी थी. बताया कि मौत कैसे हुई किसी को पता नहीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.बाइक सवार को बचाने में ट्रक पलटा, उपचालक की मौत
बेलदौर.
थाना क्षेत्र के एनएच 107 बेला नोवाद पथ पर पुलिया के समीप बाइक सवार को बचाने के कारण बालू लदा ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक के उपचालक की मौत हो गयी, जबकि ट्रक व बाइक चालक जख्मी हो गया. मृतक ट्रक के उपचालक की पहचान जमुई जिले के सोना पत्थर थाना क्षेत्र के बोगईया गांव निवासी श्यामदेव यादव के 22 वर्षीय पुत्र सकलदेव यादव के रूप में हुई है. घायल ट्रक चालक की पहचान जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह के नौवाकुरा गांव निवासी श्रवण राम के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई.घायल बाइक सवार की पहचान नगर पंचायत बेलदौर के शेरबासा गांव निवासी कैलाश शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार एवं श्रवण शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह पांच बजे दोनों युवक बाइक से रामनगर गांव जा रहा था. इसी दौरान महेशखूंट से सोनवर्षा राज की जा रही बालू लदे ट्रक टैंकर को ओवरटेक कर बाइक चालक आगे निकलने का प्रयास किया. इसी दौरान ट्रक चालक बाइक सवार को बचाने के दौरान असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक के नीचे दबकर ट्रक के उपचालक की मौत हो गयी, जबकि ट्रक चालक व बाइक चालक जख्मी हो गया. घटना की जानकारी परिजनों को मिली परिजन ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों के सहयोग से ट्रक के नीचे दबे उपचालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहे युवक को पिकअप ने कुचला, मौत
पसराहा.
थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक के समीप पिकअप चालक ने सड़क किनारे खड़े युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात दो बजे की बतायी जा रही है. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि पसराहा पंचायत निवासी योगेंद्र सिंह के 18 वर्षीय पुत्र ज्योतिष कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बताया जाता है कि लक्ष्मिनिया गांव में शादी समारोह था. जिसमें शामिल होने ज्योतिष भी गया था. समारोह में शामिल होकर पंचवटी चौक की तरफ रात के दो बजे ज्योतिष जा रहा था. पसराहा ढाला की और से आ रहे अनियंत्रित पिकअप चालक ने कुचल दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसआइ रिक्की कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है