कट्टा व कारतूस के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

मुफस्सिल पुलिस ने एनएच 31 पर एकनियां ढाला के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों को पकड़ा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 11:52 PM

खगड़िया. मुफस्सिल पुलिस ने एनएच 31 पर एकनियां ढाला के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों को पकड़ा है. बदमाशों के पास से एक लोडेड कट्टा, कुल चार कारतूस, दो बाइक बरामद किया है. बताया जाता है कि बाइक पर सवार नगर थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी हिरा पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार, मनोज पासवान के पुत्र रवि कुमार, पुरन सहनी के पुत्र राम रतन कुमार व सुनील पोद्दार के पुत्र राजा कुमार को बीते रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजा कुमार के विरुद्ध पहले भी कांड संख्या 956/20 दर्ज है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version