एस ड्राइव में अलग-अलग जगहों से चार वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल

गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:28 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से पुलिस ने एस ड्राइव के तहत छापेमारी कर चार वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुलिस पीरनगरा गांव निवासी विजेंद्र यादव की पत्नी मीना देवी, पुत्र नूनू मणि कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया. वहीं पनसलवा गांव निवासी चंदेश्वरी सिंह के पुत्र हरे राम कुमार एवं बेला नवाद गांव निवासी दीप नारायण यादव के पुत्र रुपेश यादव को बीते शनिवार की रात्रि गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग गांव से चार वारंटी को गिरफ्तार किया गया. जिसे प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version