14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोरी के मामले में चार महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नीय मानसी बाजार के एक मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रही महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

मानसी.

स्थानीय मानसी बाजार के एक मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रही महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार मानसी बाजार स्थित महावीर टेलीकॉल के मोबाइल दुकान पर महिला गिरोह के सदस्यों ने दो मोबाइल की चोरी कर ली. वहीं दुकानदार को मोबाइल चोरी की भनक लगते ही दुकानदार ने महिला का पीछा किया. जिसके बाद जीआरपी पुलिस की मदद से उक्त महिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी किये गये मोबाइल के साथ स्टेशन के प्रतिक्षालय कक्ष से गिरफ्तार किया गया. जहां जीआरपी पुलिस ने चारों महिला को मानसी पुलिस को सौंप दिया है. गिरफ्तार चोर गिरोह की महिला सहरसा की रहने वाली है. मानसी थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पाण्डेय ने बताया कि महिला के पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ की जा रही है.

चोरी की मोबाइल के साथ ट्रेन में भदास का युवक धराया

खगड़िया.

चोरी की मोबाइल के साथ भदास के एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राम ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से सूचना मिली की एक युवक गाड़ी संख्या 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा है. जैसे ही महानंदा एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर पहुंचे. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्तरी भदास वार्ड संख्या चार निवासी चंद्रशेखर प्रसाद भगत के पुत्र आदर्श कुमार बेगूसराय से बिना टिकट के ट्रेन से उतरा. तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का तीन मोबाइल बरामद किया गया. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आदर्श कुमार को पहले भी स्थानीय जंक्शन से पांच चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसमें लगभग चार महीना जेल रहा था. गिरफ्तार युवक जब्त तीनों मोबाइल व मौके पर तैयार कागजात के साथ जीआरपी को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया. जहां मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें