ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार वर्षीय बालक की मौत

घटना शुक्रवार पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे की बताई जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 10:25 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 4 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना शुक्रवार पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे की बताई जा रही है. मृतक बालक की पहचान कुर्बन पंचायत के वार्ड दो निवासी राजू मुखिया के करीब चार वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई. घटना से पीड़ित परिजनों में चीत्कार मची हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित बालक अपने दोस्तों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान महेश मंडल के खेत समीप तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया. घटना की सूचना मिलते ही उक्त स्थल आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मुखिया रजनीकांत राहुल ने थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने एएसआई दिलीप कुमार साह को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. इधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक एकलौता पुत्र था. इसके मौत से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version