चार वर्षीय बालक कोसी नदी में डूबा, तलाश जारी
चार वर्षीय बालक कोसी नदी में डूबा, तलाश जारी
बेलदौर
थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत स्थित पश्चिमी पार कैंजरी कोसी नदी में स्नान करने के दौरान एक चार वर्षीय बालक डूब गयी. घटना बीते गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है. हालांकि घटना की सूचना पर उक्त रूट में गश्ती लगा रहे. एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नदी में लापता हुए बालक की तलाश में जुटे हुए हैं. लेकिन शुक्रवार की देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था. पीड़ित बालक की पहचान कैंजरी पश्चिमी पार निवासी सदरे आलम के चार वर्षीय पुत्र नूर के रूप में हुई. घटना से पीड़ित परिजनों में चित्कार मची हुई है. घटना के संबंध में कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 4 कंजरी पश्चिम पार निवासी पीड़ित बालक अपने बहन के साथ कोसी नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के क्रम में काफी गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिजनों ने तत्काल मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह को देकर घटना की जानकारी दी. मुखिया प्रतिनिधि ने घटना की सूचना सीओ अमित कुमार को देकर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किए. जिसके बाद सीओ के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर रवि कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर कोसी नदी में उक्त बालक की तलाश में जुट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है