पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार वर्षीया बच्ची की मौत

रक्षाबंधन में अपनी मां के साथ आयी थी ननिहाल

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 11:50 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के डूमरी पंचायत के रोहियामा गांव समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब सात बजे की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान बोधगया निवासी सोनू कुमार के करीब चार वर्षीय पुत्री स्मिता कुमारी के रूप में हुई. पीड़ित बच्ची रक्षाबंधन में अपनी मां के साथ अपने नाना रोहियामा गांव निवासी सुभाष चौधरी यहां आयी हुई थी. घटना से पीड़ित परिजनों में चित्कार मची हुई है. मृतक के मां का रो रोकर बुरा हाल है. वही मृतका घर एवं ननिहाल में रक्षाबंधन का उत्सव मातम में तब्दील हो गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रोहियामा गांव निवासी सुभाष चौधरी के पीड़िता 4 वर्षीय नातिन खेलने के दौरान समीप ही अजय साह के जेसीबी से किए गए गड्ढे में फिसलकर चली गई एवं गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी एवं थाना के एसआई चंद्रभूषण सिंह, अशोक कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. जबकि इसके पूर्व ग्रामीणों ने मृतक बच्ची का शव रोहियामा गांव समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर शव रखकर जाम कर आक्रोश जताते मृतक के आश्रित को अविलंब मुआवजा उपलब्ध कराने एवं जेसीबी से गड्ढा कर लापरवाह बने आरोपित पर कारवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अजय साह बीते तीन वर्ष पूर्व घर से पीछे उक्तस्थल पर जेसीबी से गड्ढा कर उसे इसी तरह छोड़ दिया है. इसके कारण खेलने के दौरान बच्चे हादसे के शिकार हो रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर करीब आधे घंटे बाद जाम तुड़वाते पथ पर आवागमन शुरू कराया. घटना से गांव में मायूसी छाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version