20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर पंप चोरी करने के मामले में चार युवक गिरफ्तार, बरामद

पुलिस ने खेत से मोटर पंप चोरी करने के मामले में चार युवक को गिरफ्तार किया. सभी चोर खेत में लगे मोटर पंप की चोरी कर ली.

गोगरी. पुलिस ने खेत से मोटर पंप चोरी करने के मामले में चार युवक को गिरफ्तार किया. सभी चोर खेत में लगे मोटर पंप की चोरी कर ली. गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी निवासी सुनील यादव ने बीते शनिवार को थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 430/24 दर्ज कराते हुए बताया कि उनके खेत में लगे सिंचाई के लिए मोटर पंप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने तकनीकी अनुसंधान और पुलिस ने गुप्तचर के आधार पर सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इससे पूर्व भी कई किसानों के खेतों पर लगे ट्यूबवेल से मोटर चोरी हो चुकी थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के ग्वास निवासी ललन सिंह पिता रामोतार सिंह, नीतीश कुमार पिता धर्मनाथ सिंह, प्रदीप कुमार पिता सदानंद सिंह साकिन ग्वास बिंद टोली, बिनोद सिंह पिता विजय सिंह साकिन ग्वास कदबा बासा, थाना बेलदौर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किये गये मोटर पंप और एक ऑटो को बरामद किया. बताया जाता है कि चोरी में ऑटो का उपयोग चोरों द्वारा किया जाता था. गिरफ्तार चारों चोर को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें