अंतिम संस्कार में शामिल चार युवक स्नान करने के दौरान गंगा में डूबे, दो लापता
सीओ मोना गुप्ता ने कहा कि एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी है. स्थानीय गोताखोर द्वारा खोजबीन जारी है
परबत्ता. दाह संस्कार के बाद स्नान के दौरान गंगा घाट पर चार युवक डूब गया. दो युवक को लोगों ने बचा लिया, जबकि दो युवक लापता है. घटना मंगलवार की है. बताया जाता है कि परबत्ता थाना क्षेत्र के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के खनुआ राका गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गये चार युवक गंगा की तेज धारा में डूबने लगा. दो युवक को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया, जबकि दो युवक अभी भी लापता है. बताया जाता है कि पिपरा लतीफ पंचायत के मडैया गांव वार्ड संख्या 12 निवासी बुजुर्ग श्रीकांत सिंह की मृत्यु के बाद दाह संस्कार में गांव के दर्जनों लोग अगुआनी घाट पहुंचे थे, लेकिन बाढ़ के चलते जीएन बांध पर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा. अंतिम संस्कार के बाद स्नान के लिए सभी लोग राका गांव स्थित गंगा घाट पहुंचे. गंगा घाट पर गहरा गड्ढा होने के कारण स्नान करने गए चार युवकों का पांव फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. दो युवक पानी से निकल गया, लेकिन मड़ैया निवासी अंकित कुमार पिता सिकंदर सिंह व राजा कुमार पिता सुधो चौरसिया का पता नहीं चल पाया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर अजय यादव सदलबल के साथ गंगा घाट पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शाम होने के चलते एसडीआरएफ की टीम नहीं आ पायी. ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन जारी है. गोगरी एसडीओ व अंचल अधिकारी को घटना की सूचना दे दी गयी है. सीओ मोना गुप्ता ने कहा कि एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी है. स्थानीय गोताखोर द्वारा खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है